July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पथरी से परेशान ? इस नुस्खे से हो जाएगी गायब 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हते है जब इंसान को पथरी होती है तो उसमे उठने वाल दर्द प्रसव में होने वाले दर्द से भी ज्यादा पीड़ादायक होता है। यदि आप भी इस असहनीय दर्द को झेल रहे है तो घबराइए नहीं। हम आज आपको ऐसा चमत्कारी इलाज बताएँगे कि आपका दर्द कोसो मील दूर चला जाएगा। इसके लिए आपको बस यह करना है कि बाजार से अपने लिए करेला ले आइए।

पथरी रोगियों को दो करेले का रस पीने और करेले की सब्जी खाने से आराम मिलता है। इससे पथरी गलकर बाहर निकल जाती है। 20 ग्राम करेले के रस में शहद मिलाकर पीने से पथरी गल कर पेशाब के रास्ते निकल जाती है। इसके पत्तों के 50 मिलीलीटर रस में थोड़ी-सी हींग मिलाकर पीने से पेशाब खुलकर आता है।

पथरी होने पर करेले का रस नियमित सेवन करना चाहिए. इससे पथरी गलकर निकल जाती है। पथरी गुर्दे की हो या मूत्राशय की, इसे तोड़कर बाहर निकालने की क्षमता करेला रखता है। करेले का रस दिन में दो बार और दोनों समय भोजन में करेले की सब्जी खानी चाहिए।

Related Posts