इस ट्रैन ने बदल डाला रेलवे का इतिहास, लेट पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय रेलवे के इतिहास में ये पहली बार होगा कि ट्रेन में देरी होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। शनिवार को नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सवा 3 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी इस ट्रेन को ऑपरेट करता है, ये देश की पहली निजी ट्रेन भी है। नियम के मुताबिक इस ट्रेन में 1 घंटे की देरी पर 100 रुपए और 2 घंटे या उससे ज्यादा की देरी पर अधिकतम 250 रुपए हर्जाना मिलता है। शनिवार (19 अक्टूबर) लखनऊ से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन में 451 यात्री थे सभी को 250 रुपए का मुआवजा मिलेगा।