पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की हालत गंभीर, जहर देकर मारने की कोशिश, बेटे ने जताया शक
कोलकाता टाइम्स :
भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट काफी गिर गया है। किस कारन उनकी तबीयत बेहद खराब है। इमरजेंसी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनके बेटे हुसैन नवाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें शक है नवाज शरीफ को जहर देककर मरने की कोशिश की जा रही है ।
बात दे, लाहौर के एक अस्पताल में नवाज शरीफ का इलाज चल रहा है। लाहौर स्थित शरीफ मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट 1,40,000 से 4,50,000 के बीच होना चाहिए, लेकिन ये घटकर मात्र 12,000 रह गया है।
वहीं नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने कहा कि अगर नवाज शरीफ को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे। इमरान सरकार नवाज शरीफ के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। डॉक्टरों की बार-बार सलाह के बावजूद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया।
बता दें कि अल अजीजिया मिल भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ जेल में 7 साल की सजा काट रहे हैं। इस केस में शरीफ 25 अक्टूबर तक NAB की हिरासत में हैं।