January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एक मामूली डॉग से जिंदगी हारा दुनिया हिलानेवाला बगदादी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार 28 अक्टूबर को एक मिलिट्री डॉग की तस्वीर शेयर की. इस कुत्ते ने आईएस प्रमुख बगदादी को खोजने में अहम भूमिका निभाई। बगदादी ने अमेरिका सेना से घिरने के बाद खुद को तीन बच्चों के साथ उड़ा लिया था. इसमें यह कुत्ता भी जख्मी हुआ है। वह बेल्गियन मालिनोइस है।

यह सीरिया में टनल में छिपे अबु बक्र अल बगदादी का पता लगाने वाली स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ काम कर रहा था. हालांकि, इस कुत्ते का नाम और जानकारी गुप्त रखी गई है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट किया, हमने एक अद्भुत कुत्ते की एक तस्वीर की पहचान की है. इसने आईएसआईएस के नेता अबू बक्र अल-बगदादी को पकडऩे और मारने में शानदार काम किया!

इससे पहले जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिल्ले ने बताया कि इस कुत्ते ने शनिवार को रेड के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. मार्क ने बताया कि डॉग को चोटें आई थीं। लेकिन अब वह ठीक हो रहा है और काम पर भी लौट चुका है। लेकिन उन्होंने साथ ही इसकी पहचान बताने से भी इनकार किया था।

Related Posts