फिर खलनायक बनेंगे राहुल
बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस ने तक्षक में खलनायक की भूमिका निभाई थी और 13 साल बाद वह फिर से कमल हासन की विश्वरुपम में खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे। राहुल इस भूमिका से अत्यंत उत्साहित हैं।
राहुल ने कहा, तक्षक के बाद मुझे विश्वरुपम में खलनायक की भूमिका निभाने का मौका मिला है। उनकी अंतिम फिल्म पिछले वर्ष मई में प्रदर्शित कुछ लव जैसा थी। उनकी इस वर्ष जून से पहले कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी। राहुल ने यद्यपि कहा कि उन्होंने कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग की है लेकिन उनके प्रदर्शन में समय है।
उन्होंने कहा, मैंने दीपा मेहता की मिडनाइट्स चिल्ड्रेंस में काम किया है जो सलमान रश्दी के उपन्यास पर आधारित है। यह जून से पहले प्रदर्शित नहीं होगी। दूसरी कमल हासन की विश्वरुपम है। यह दो भाषाओं तमिल एवं हिंदी में बनेगी एवं एक्शन फिल्म है। कोंकणा सेन के साथ इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।