May 30, 2024     Select Language
KT Popular मनोरंजन

ओबामा को मल्लिका का हरियाणा आकर धूप सेकने का नौता 

[kodex_post_like_buttons]

नई दिल्‍ली: हाल ही में एक शो में नजर आने वाली मल्लिका ने फिर से अपने बेबाक अंदाज में कहा है कि वह अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को न केवल देश में आने का बल्कि हरियाणा में आकर खाट पर बैठकर धूप सेकने का न्‍योता भी दे आई हैं। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पिछले कई दिनों से फिल्‍मों से दूर हैं। मल्लिका लंबे समय से देश से बाहर हैं लेकिन अब वह मुंबई में आ चुकी हैं।  जी हां, ओबामा को नौता का यह खुलासा खुद मल्लिका ने किया है।

और पढ़ें : घर का खाना क्यों नहीं ? हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

कलर्स चैनल के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में आज के एपिसोड में मल्लिका और सलमान खान के भाई सोहेल खान नजर आने वाले हैं। ऐसे में मल्लिका से जब पूछा गया कि आपने विदेश जाकर लोगों को हिंदुस्‍तानी कपड़े पहनने सिखाए, लोगों को बताया तो मल्लिका ने इसके जवाब में कहा, ‘मैंने तो प्रेसिडेंट ओबामा से बात कर दी इस बारे में। मैंने उनसे कहा, आजाओं हमारे हरियाणा में। देसी घी के लड्डू, देसी घी की मिठाई, देसी घी की जलेबी, ये सब खिलाएंगे। आपके पैर दबाएंगे, आपकी सेवा करेंगे। धूप सेकना खाट पर बैठ कर।’

Related Posts

Leave a Reply