May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

अब चिप लगाकर  कई गुना बढ़ाएंगे इंसान की दिमागी शक्ति

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गर आपसे हम सुपर मैन की बात करे तो आपके दिमाग में सबसे पहले हॉलीवुड वही फिल्मे आएँगी जो इन पर बनी हुई है या फिर हिंदी फिल्मे कृष या सुपरमैन। लेकिन ये बात तप आप भी जानते हैं ऐसे सुपर ह्यूमन असल में हैं नही। लेकिन आपको बताने जा रहे हैं कि सच में ऐसे लोग हैं जो अपने दिमाग की शक्ति से कई तरह के जादू कर सकते हैं। यकीन नही हो रहा होगा आपको। इसी बात का यकीन दिलाने तो हम आये हैं।

आपको बता दे कि University Of Southern California के Dr Theodore Berger ने एक ऐसी चिप बना रहे हैं जिससे आपके दिमाग की कैपेसिटी बहुत बढ़ जाएगी। जी हाँ, इसका एक्सपेरिमेंट चूहे और बंदरों पर हो चूका है जो कि सफल भी रहा है। Dr Theodore Berger ने एक ऐसी चिप बनाई है जो इंसान की मेमोरी को बढ़ा सकती है।

शार्ट टर्म मेमोरी को लॉन्ग टर्म में बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल सिग्नल को एक अनोखे कोड में भेजते हैं जिससे लॉन्ग टर्म मेमोरी बनेगी। इस प्रोजेक्ट के साथ Bryan Johnson भी जुड़ गए हैं जो कि एक प्रौद्योगिकी व्यवसायी हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम Kernel रखा गया है.

Related Posts