पल में भगाये सिर के जुओ की परेशान ये घरेलू उपाय
कोलकाता टाइम्स :
जी हाँ हर कोई महिला अपने सिर में पड़ने वाले जुओ से परेशान होती है। यदि आप भी इसी समस्या से गुजर रही है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम आपको बता रहे ऐसे कुछ घरेलु उपाय जिन्हें अपनाकर आप आसानी से जुओ की छुट्टी कर सकती है।
तो आइये जानते है वे घरेलू उपचार
1. अमरूद के पत्ते : अमरुद के पत्तों को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर मिश्रण बना लें और नहाने से दो घंटे पहले सिर पर अच्छे से लगाएं। इससे जुएं मर जाएगी।
2. नीम : नीम के पत्तों को पीसकर नहाने से पहले सिर पर 2 घंटे के लिए लगाने से भी जुओं से छुटकारा मिलता है।
तुलसी के पत्ते : तुलसी के पत्तों कोे पीसकर बालों में लगाकर सिर पर कपड़ा बांध लें। इससे सारी जुएं मर जाएगी और कपड़े पर चिपक जाएगी। इस 2-3 बार लगातार लगाएं।
काली मिर्च और दही : आधा चम्मच काली मिर्च का पाऊडर,एक कप दही दो चम्मच नींबू के रस मिलाकर नहाने से 20 मिनट पहले सिर पर लगाएं और धो लें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि नहाते वक्त आंखें बंद रखें।
नींबू: नींबू का रस नारियल का तेल मिलाकर सिर पर लगाने से भी जुएं मर जाती हैं।
नीम और तुलसी के पत्ते: इन पत्तों को तकीए के नीचे रख कर सोने से भी यह परेशानी कॉफी हद तक हल हो सकती है।
लहसून: नहाने से पहले लहसून की कुछ कलियों को नींबू के रस के साथ मिलाकर सिर पर लगाने से जुएं मर जाएगी।