July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

इस रास्ते में है एक अनोखा भूत, लोग चढ़ाते हैं शराब-सिगरेट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत में कई ऐसी जगह हैं जहाँ जाना जन्नत से कम नही है। लेकिन इसी जगह जाना खतरनाक भी होता है। उन्ही पर्यटक स्थल में से एक है हिमाचल प्रदेश, ये जगह जितनी खास है उतनी ही डरावनी भी। क्योंकि यहाँ रहता है एक ख़ास तरह का भूत। यहां से निकलने वाले लोग इस भूत के लिए मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं।

आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह रास्ते पर ये भूत रहता है जिसका नाम है ‘गाटा लूप्स’, जो करीब 17,000 फीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ी और खामोशी के बीच बसा है। इसी जगह हाई इस भूत का घर जहाँ कोई नही जाता लेकिन यहाँ से निकलने वाले इसके लिए कई चीज़े छोड़कर जाते हैं।

बताया गया है कि करीब देश दशक पहले यहाँ पर एक ट्रक खराब हो गया था। भारी ठंड के कारण इस स्थान पर एक ट्रक खराब हो गया था। ट्रक के लोग पेडल जाने लगे और भारी बर्फ़बारी के कारण रास्ता भी बंद हो गया जिसके कारण भूख प्यास से उनकी मौत हो गयी। जिसके कारण उनकी आत्मा आज भी वहां मौजूद है।

Related Posts