झारखण्ड में डूबी भाजपा : रघुबर-CA कौन ज्यादा जिम्मेदार ?
कोलकाता टाइम्स:
महाराष्ट्र में हाल ही में सत्ता से बाहर होने के बाद अब झारखंड में बीजेपी को करारा झटका लगता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनना तय लग रहा है। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को 41 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि इस बार अकेले चुनावी समर में उतरी बीजेपी महज 29 सीटों पर ही आगे चल रही है।
आजसू को 4 और झारखंड विकास मोर्चा को भी 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 2014 में 37 सीटें जीतकर आजसू के साथ सरकार बनाने वाली बीजेपी इस बार अकेले ही चुनाव में उतरी थी। हालांकि बीजेपी ने 34 पर्सेंट वोट प्रतिशत के साथ सूबे में सबसे ज्यादा मत हासिल किए हैं, लेकिन गठबंधन के तौर पर झामुमो और कांग्रेस ने सत्ता की बाजी हथिया ली।
गौरतलब है कि चुनाव नतीजों से पहले ही एग्जिट पोल्स में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने या फिर बेहद करीबी मुकाबले में ही जीतने की उम्मीद जताई गई थी। माना जा रहा है कि सूबे में सीएम रघुबर दास के कामकाज से लोग काफी नाराज है उसपर CAA ने बाकि कसर पूरा कर दिया।