February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाक सरकार की तरह ही पाकिस्तानियों को अपाहिज बना रही पोलियो  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कतरफ पाकिस्तान सरकार है जिसकी नाकारी है तो दूसरी ओर पोलियो। जिसतरह पाकिस्तान सरकार दुनिया गलत नीति ने वहां दहसत और भुखमरी फैला रखा है उसी तरह पोलियो बीमारी भी पाकिस्तान में अपना पर फैला रखा है। फिर चार और पोलियो के मामले दर्ज किए गए हैं। सिंध और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) दोनों जगहों से इस बीमारी के दो-दो मामले सामने आए हैं, और इसके साथ ही इस साल पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। 2018 के 12 मामलों और 2017 के सिर्फ आठ मामलों के मुकाबले इस साल पोलियो के 119 मामले सामने आए हैं।
डॉन न्यूज के मुताबिक, इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सिंध में सुक्कुर और टंडो अल्लायार जिलों से और खैबर पख्तूनख्वा में टैंक और बन्नू जिलों से पोलियो के नए मामले सामने आए हैं।

पोलियो के लिए नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) के समन्वयक राणा सफदर ने कहा कि 2019 में पूरे साल पोलियो वायरस फैलने के कई कारण हैं।

उन्होंने डॉन न्यूज को बताया, “नियमित टीकाकरण कवरेज में सुधार के प्रयासों के साथ फरवरी और अप्रैल 2020 में दो फॉलोअप राष्ट्रीय अभियानों की योजना बनाई गई है, हालांकि, सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।”

Related Posts