यहां कॉफी कप में नहीं बल्कि आइसक्रीम CONES में दी जा रहीं है
कोलकाता टाइम्स :
दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो कॉफी पीते है, जी इस बात से तो हम सभी वाकिफ है। ऐसे में सभी कॉफी कप में पीते है इस बात को भी हम सभी जानते ही है। जी लेकिन आज हम जहाँ की बात करने जा रहें है वहां पर कॉफी कप में नहीं बल्कि आइसक्रीम Cones में ली जाती है। जी हाँ हम बात कर रहें है जापान के टोक्यो की, जहाँ पर आइसक्रीम Cones में कॉफी दी जाती है, जिसे देखकर किसी के मुँह में भी पानी आ जाए।
आप खुद इन तस्वीरों में देख सकते है, जाहिर बात है की आपके मुँह में भी पानी आ ही जाएगा। आपको बता दें की वहां की तस्वीरों को इंस्टा पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर सभी ललचा रहें है और काफी पसंद भी कर रहें है। आपको बता दें की इस कॉफी को यहां पर बहुत अलग और ख़ास अंदाज में दिया जाता है इसे देखकर कोई भी अपनी आँखे इसी पर स्थिर करना चाहेगा। जी लोगो ने तो इसकी तस्वीरें क्लिक कर शेयर की है जो आप खुद देख ही रहें है।