दबंग भाईजान से डरते हैं करन जौहर
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के दोस्त माने जाने वाले निर्माता करन जौहर दबंग सलमान खान से डरते हैं। सलमान उन्हें नर्वस कर देते हैं। एक इंटरव्यू को दौरान करन ने कहा कि वह अगर किसी से डरते हैं तो वह सलमान खान हैं। टेलीविजन कार्यक्रमों ‘झलक दिखला जा’ और ‘बिग बॉस-6’ में सलमान के साथ हाल ही में नजर आए करन ने कहा कि उन्हें नहीं पता की उन्हें सल्लू भाई का खौफ क्यूं है।
करन ने कहा कि ‘सलमान खान जब मेरे कार्यक्रम ‘लिफ्ट करा दे’ में आए तो मैं काले सूट में बैठा हुआ था। तभी सलमान ने मुझसे कहा कि वह मेरे साथ बैठने नहीं जा रहे।’ करन के मुताबिक, ‘सलमान ने कहा कि वह नीचे फर्श पर बैठना चाहते हैं और मुझे भी फर्श पर बैठना होगा।’
करन ने कहा कि सलमान के ऐसा कहने पर वह काफी डर गए। उन्होंने कहा कि उनका परिवार और वह दोनों ही सलमान को लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। लेकिन सल्लू के सामने आते ही वह घबरा जाते हैं।