July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

GST फ्रॉड: मोदी सरकार ने उठाया यह सख्त कदम 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

GST धांधली मामले में 40,000 कंपनियां मुसीबत में दिख रही है। सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए इन 40,000 कंपनियों की पहचान की है, जिन्होने रिफंड सीमा से ज्यादा ले लिया या फिर फ्रॉड किया या फिर टैक्स से संबंधित कुछ और गड़बड़ी की। जबकि GST भरने वाल हैं कुल 1.2 करोड़। वित्त मंत्रालय ने इन 40,000 कंपनियों को कड़ी निगरानी में रखा है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय इन्हें एक आखिरी मौका दे रहा है ताकि ये खुद ही अपने तरफ से इस बात की घोषणा कर दें कि उनसे इस तरह की गलती हुई है। और अपनी गलती का सुधार कर लें, गलत तरीके से रिफंड लिया हुआ पैसा वापस लौटा दें नहीं तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार होगी। सरकार इन सब का जीएसटी रिफंड और जीएसटी रिटर्न की जांच कर रही है, बैंक अकाउंट डेटा मिसमैच की पड़ताल कर रही।

सरकार को उम्मीद है टैक्स चोरों  से वसूली करके  जीएसटी कलेक्शन बनेगा इसलिए सरकार ने आने वाले 2 महीने में हर महीने 1.15 लाख करोड़ का जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है और तीसरे महीने यानि मार्च में 1.25 लाख करोड़ रुपए के GST वसूली होगी।

Related Posts