दीवार के पीछे से आ रही थी रोने की आवाज, फिर जो हुआ..
कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी चीजे आ जाती है जिस पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। ऐरिजोना के फीनिक्स में एक ऐसा ही मामला हुआ. यहाँ अपने नए घर में शिफ्ट हुए एक परिवार के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। सोशल मीडिया पर इस मामले की तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। दरअसल नए घर में शिफ्ट हुए परिवार को घर की दिवार के पीछे से कुछ आवाजे सुनाई देने लगी। शुरू में इन लोगों को लगा दीवार के पीछे कोई बिल्ली दबी हुई है।
इसके बाद उन्होंने एमरजेंसी एनिमल टेक्नीशियन को कॉल कर बुला लिया। मदद के लिए आयी टीम ने दीवार तोड़ने का काम शुरू किया। दीवार टूटने के बाद जब टीम के एक सदस्य ने अंदर झांक देखा तो वहां बिल्ली का एक बच्चा दुबका बैठा था। टीम ने उसे फ़ौरन बाहर निकाला। इस टीम के साथ जुड़े एक सदस्य का कहना है कि बिल्ली का बच्चा काफी डरा हुआ था और उसे दो से तीन घंटे के बीच दूध पिलाना पद रहा है। एनिमल रेस्क्यू टीम ने ये फैसला किया है कि, बिल्ली के इस बच्चे के स्वस्थ होने के बाद इसे एडॉप्शन के लिए डाल दिया जायेगा।