July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

हैंडसम दिखना चाहते हैं, तो पढ़ें 5 टिप्स

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पुरुषों की त्वचा महिलाओंं की अपेक्षा रफ होती है, इसलिए उन्हें भी त्वचा की देखभाल की उतनी ही जरूरत होती है, जितनी सामान्य तौर पर महिलाएं करती हैं। सही तौर तरीकों का इस्तेमाल आपको उम्र से 10 साल तक कम दिखने में मदद कर सकता है। और आप  पहले से अधिक आकर्षक दिख सकते हैं। पढ़ें 5 टिप्स –

1 चेहरे और त्वचा की सफाई का विशेष ध्यान रखें। साबुन की अपेक्षा फेसवॉश या फोम का इस्तेमाल करें और समय-समय पर चेहरे की मसाज करवाते रहें, ताकि त्वचा पर रौनक दिखाई दे।

2 सप्ताह में 2 या 3 बार शैंपू करें और बालों को बेतरतीब रखने के बजाए सही आकार और लंबाई में कटवाएं और उन्हें व्यवस्थित बनाए रखें। आइब्रोज को भी मोटा लेकिन शेप में रखें।
3 शेविंग करना जरूरी है, ताकि गंदगी जमा न हो और त्वचा भी सुरक्षित रहे। अगर दाढ़ी बढ़ाना चाहते हैं तो ट्र‍िमिंग पर विशेष ध्यान दें। अपने चेहरे के अनुसार दाढ़ी को शेप दें, ताकि आप आकर्षक दिखें।
4 नाखूनों पर भी बराबर ध्यान दें। नाखूनों को अधिक बढ़ाएं नहीं, उन्हें समय-समय पर काटते रहें और शेप में भी बनाएं रखें। पुरुषों के लंबे नाखून गलत छवि बनाते हैं।
5 हाथों और पैरों की त्वचा को मुलायम करने के लिए सफाई और मॉश्चराइजर पर ध्यान दें। जब भी चेहरा, हाथ, पैर धोएं या नहाएं, मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे नमी बनी रहेगी और चिकनाई के कारण त्वचा भी खराब नहीं होगी।

Related Posts