डूबने वाला है दुनिया का सबसे पुराना शहर
तुर्की के बटमन में स्थित हस्नकीफ शहर कई मायनों में ख़ास है .इस शहर का नाम दुनिया के सबसे पुराने शहरों की लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि यहां रोमन, बाइजेंटाइन और ओटोमन जैसे साम्राज्यों का भी राज रहा था। करीब 12 हजार साल पुराने इस शहर के बारे में कहा जा रहा है कि, ये शहर दो महीने के भीतर पूरी तरह डूब जायेगा। इसके पीछे जो वजह बताई वो बेहद चौकाने वाली है। ख़बरों के मुताबिक तुर्की इस क्षेत्र में 2006 से इलिसु डैम और हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बना रहा है। ख़बरों की मानें तो, ये तुर्की का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है।
तुर्की की सरकारी न्यूज़ एजेंसी अनाडोलु कि मानें तो, इस डैम के कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है. मीडिया एजेंसी के अनुसार, 31 दिसंबर तक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जानी है। वहीं अथॉरिटी की तरफ से कटाव को रोकने के लिए 210 मानव निर्मित गुफाओं को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है. सरकारी मीडिया द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डैम के पानी से जलस्तर लगभग 60 मीटर तक बढ़ जाएगा। जिस कारण इस शहर का करीब 80% तक हिस्सा पानी में जलमग्न हो जायेगा।