कुत्तों के काटने का निदान मालिक के साथ फोटो वाले पट्टे
कोलकाता टाइम्स :
लो अब कुत्तों के काटने का इलाज गले में मालिक के साथ फोटो वाले पट्टे। हँसिये मत सच में ऐसा ही निदान भोगपुर के मानक रॉय गांव ने दिया। है यहां कुत्तों के काटने से लोगों को बचाने के लिए कुत्तों के गले में मालिक के साथ फोटो वाले पट्टे पहनाने का फैसला किया है। पंजाब में आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और आए दिन सूबे के किसी ना किसी जिले से आवारा पशुओं के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। आवारा कुत्तों या अन्य कुत्तों के लोगों को काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
निगम और पंचायतों द्वारा इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि एनीमल एक्ट के अनुसार जानवरों, कुत्तों को ना तो मारा जा सकता है और ना किसी तरह का हिंसक व्यवहार किया जा सकता है। इसको लेकर जालंधर के भोजपुर इलाके के मानक राय गांव में कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आने के बाद एक नया अनोखा तरीका निकाला गया है। गांव की पंचायत ने फैसला किया है कि गांव के सभी कुत्तों की कुत्तों के मालिकों के साथ फोटो खींचकर कुत्तों के लिए एक गले का पट्टा तैयार किया जाएगा। जिसको कुत्तों के गले में पहनाया जाएगा और इस बात की मुनादी गांव के गुरुद्वारा साहिब में बार बार करवाई जा रही है। इससे जिसका कुत्ता काटेगा उसकी जिम्मेदारी होगी जख्मी का इलाज या दूसरे मामले में