दुनिया पड़ गयी हैरत में जब पता इस महिला के दो हैं यह अंग
जी हां एक महिला ने खुद सामने आकर बताया कि उसके शरीर में एक नहीं बल्कि दो योनि है। सिर्फ योनि ही नहीं बल्कि दो गर्भाशय और दो ग्रीवा भी मौजूद हैं। कसान्ड्रा बैकसन जो की यूट्यूब की मशहूर ब्लाॅगर हैं इन्होने अपने फैन्स को इस बारे में बताने की ठानी और कहा की वो दूसरी महिलाओं से बिलकुल ही अलग है। कुदरत ने उन्हे आम महिला से बिलकुल अलग बनाया है। उनके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं।
इतना कह देने के बाद उनके ब्लाॅग पर फैन्स ने सवालों की लाइन लगा दी। एक चार्ट के जरिए बैकसन ने बताया कि किस तरह से उसके शरीर में दो योनि है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक सामने आई हैं। इस तरह की खबर जानने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा बैकसन से उनके सेक्स से संबधित जानकारी लेने की जिज्ञासा जताई। इन सवालों के जवाब देते हुए कसान्ड्रा बैकसन ने कहा की ऐसी महिलाओं के पीरियड्स अन्य महिलाओं के जैसे सामान्य ही होते हैं।