मन भर गया प्रेमिका की लाश के साथ घूमकर तो पहुंच गया थाने
कोलकाता टाइम्स :
गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक पाले एक युवक ने उसकी हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद करीब 45 मिनट तक लाश के साथ कार में घूमता रहा और आखिर में थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। गत जुलाई में दुबई में घटी इस घटना को लेकर स्थानीय अदालत ने रविवार को सुनवाई शुरू की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत का मूल निवासी 27 वर्षीय युवक यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में रह रहा है। इसी क्रम में वह भारतीय मूल की एक लड़की से प्यार करने लगा।
कुछ दिनों तक दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा, लेकिन अचानक उनके रिश्ते में शक जगह कर गई। युवती के किसी दूसरी युवक के साथ चक्कर होने का शक हुआ और तबसे दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बस फिर क्या था युवक ने प्रेमिका की हत्या। फिर उसके शव के साथ कार में घूमता रहा। फिर मन बदला और थाने पहुँच सब स्वीकारा।