June 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोरोना से बचना है तो अभी करे इसे डाउनलोड, क्योंकि आसपास संक्रमित व्यक्ति आते ही यह कहेगा ‘सावधान’ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना वायरस के देश भर में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने नई कोरोना कवच एप के बीटा वर्जन को लॉन्च किया है। फिलहाल इस एप के सभी फीचर्स की टैस्टिंग सरकार कर रही है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप यूजर की लोकेशन की मदद से उसे ट्रैक करेगी और वे अगर किसी COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रह रहा है तो उसे अलर्ट कर देगी।

कोरोना कवच एप अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध की गई है। यह एप यूजर की लोकेशन को हर एक घंटे बंद ट्रैक करती है और उसे बताती है कि उस पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं। इस एप में आपको छह सवालों वाला एक फॉर्म ऑप्शंस में जाकर भरने की जरूरत होगी। इसमें कोरोना के संभावित लक्षणों से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए हैं, जैसे- आपको सांस लेने में दिक्कत तो नहीं, या फिर आप विदेश से तो नहीं लौटकर आए हैं आदि।

यह एप लोकेशन के आधार पर सबसे उपर एक कलर शो करेगी। ग्रीन कलर का मतलब है कि सब ठीक है। ऑरेंज कलर का मतलब है कि आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है। यलो कलर क्वारंटीन होने का संकेत देता है। वहीं रेड कलर का मतलब है कि आप इन्फेक्टेड हैं।

अगर आप कर्फ्यू ड्यूटी पास लेकर घर से बाहर जाते हैं तो आप बीच में दिख रहे कवच आइकन पर टैप कर इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं, जो आपके मूवमेंट को हर एक घंटे बाद ट्रैक करेगा।

इस तरह कर सकते हैं उपयोग

1.कोरोना कवच एप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।

2.डाउनलोड करने के बाद आपको एप के बारे में जानकारी दिखेगी, इसे Next करने के बाद आपको लोकेशन से जुड़ी कुछ परमिशंस देनी होंगी.

3.अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिए रजिस्टर करने की जरूरत होगी।

4.होमपेज पर आपको कोरोना संक्रमण से जुड़ी बेसिक जानकारी दी जाएगी।

5.सबसे ऊपर दिख रही पट्टी का कलर आपका स्टेटस बताएगा।

6.बीच में दिख रहे कोरोना कवच लोगो पर टैप करते ही एक घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा और एप आपका मूवमेंट ट्रैक करेगा।

7.अगर आप किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आते है, तो एप आपको अलर्ट भी देगी।

Related Posts