July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भूलकर भी न ले इस अप्रैल फूल डे का मजा, जायेंगे सीधे जेल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कुछ घंटों बाद ही  1 अप्रैल यानी कि ‘अप्रैल फूल’ डे  है। इस दिन आमतौर पर लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बना मजा लुटते हैं। लेकिन इस साल यानि 1 अप्रैल 2020 को अगर किसी ने भी यह मजा लेने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल यानी कि ‘अप्रैल फूल’ डे  को लेकर चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि एक अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने के लिए किसी तरह की अफवाह या प्रैंक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देशमुख ने कहा कि एक अप्रैल को लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए अगर किसी तरह की अफवाह फैलाई गई या प्रैंक किया गया तो दोषी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले पुणे पुलिस पुणे पुलिस ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नेटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्रैल फूल के नाम पर अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इसके तहत व्यक्ति को 6 महीने की जेल या एक हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है।

Related Posts