January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अब स्मार्टफोन बताएगा आपके कान के संक्रमण के बारे में

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्वीडन के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन के जरिए कान के संक्रमण की जांच का नया तरीका निकाला है. शोधकर्ताओं में से एक स्वीडन की यूमेया विश्वविद्यालय की क्लाउड लौरेंट का कहना है, ‘कई सारे विकासशील देशों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी होती है. इस कारण वहां कान के संक्रमण की या तो जांच ही नहीं की जाती या फिर गलत जांच की जाती है. इस वजह से बहरापन हो सकता है, यहां तक कि जीवनभर के लिए परेशानी पैदा हो सकती है.’

उन्होंने कहा कि कान के संक्रमण पर ध्यान न देने के बेहद गंभीर नतीजे हो सकते हैं इसलिए शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन के माध्यम से इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से विश्वसनीय जांच का तरीका विकसित किया है.

सॉफ्टवेयर की मदद से की जानेवाली इस जांच में कान के अंदर की तस्वीरों का क्लाउड आधारित विश्लेषण ओटोस्कोप के माध्यम से किया जाता है. लौरेंट का कहना है, ‘यह तरीका उन देशों में कान के संक्रमण की विश्वसनीय जांच सुनिश्चित करेगा, जहां वर्तमान में इस तरह की जांच की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.’

Related Posts