गुरुवार इस पेड़ को चढ़ाये लड्डू या बेसन की मिठाई, फिर देखे कमाल
कोलकाता टाइम्स :
बृहस्पति वार की पूजा गुरु ग्रह के दोषों की शांति के लिए विशेष लाभ प्रद मानी जाती है। इस दिन विवाह संबंधी दोषों को दूर करने के लिए खास उपाय किए जा सकते हैं। गुरु ग्रह को बृहस्पति भी कहा जाता है, ये देवताओं के गुरु भी हैं। इसके साथ ही गुरु, वैवाहिक जीवन और भाग्य के कारक ग्रह भी माने जाते है, इसीलिए वृहस्पति वार को समस्याओं को हल करने उपाय किए जा सकते, जिनसे गुरु ग्रह के दोषों को दूर किया जा सकता है।
पहला उपाय, हर गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इस उपाय से गुरु ग्रह के दोष दूर होते हैं। दूसरा उपाय, गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें, पीले कपड़े पहनें और बिना नमक का खाना खाएं। तीसरा उपाय, गुरु मंत्र ऊं बृं बृहस्पते नम: का 108 बार जप करें। चौथा उपाय, सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। पांचवा उपाय, गुरुवार की विशेष पूजा के बाद स्वयं के माथे पर केसर का तिलक लगाएं। यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं। छठा उपाय, गुरुवार की शाम को केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। केले की पूजा करें और लड्डू या बेसन की मिठाई चढ़ाएं। सातवां उपाय, गुरुवार को माता-पिता एवं गुरु के चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद प्राप्त करें। इन सभी उपायों से धन, संपत्ति, विवाह और भाग्य संबंधी बाधाएं दूर हो सकती हैं।