आखों में सूजन है तो आज ही आजमाए यह नुस्खा
कोलकाता टाइम्स :
आखों में सूजन आना आम बात है। यह कई वजहों से आसकती है। कई बार हम रात भर जागते रहते है और ठीक से सोते नहीं है जो सूजन के रूप में आखों में उभर आती है। इसके अलावा आखों पर अधिक जोर पढ़ना या कोई चोट लगना भी सूजन आने के कारण है।
अगर आपकी आंखें थोड़ी सूजी हुई हैं, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस्तेमाल किए हुए दो टी बैग आपकी समस्या हल कर सकते हैं स्ट्रेस, एलर्जी, ज्या।दा शराब पीने या हार्मोनल चेंज की वजह से आंखों में सूजन हो सकती है। लेकिन चाय में मौजूद कैफीन, सूजी हुई खून की नसों को स्किन में दबा देगी और आपकी आंखें पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।
ऐसे करें इस्तेमाल:
इस्तेमाल किए हुए दो टी-बैग लें और आंखें बंद करके उनके ऊपर रख लें। 10 मिनट तक रखने के बाद उन्हें हटाएं। अब आपकी आंखे फ्रेश होंगी।