February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

सलमान की इन दो दुश्मन एक्स गर्लफ्रेंड का आमना-सामना होते ही…

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बर है कि बॉलीवुड में एक नया दोस्ताना पनप रहा है। हम बात कर रहे हैं सलमान खान की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ और ऐश्वर्या राय की। भले ही दोनों ने कभी भी साथ काम नहीं किया और हमेशा दूरी बनाए रखी, लेकिन अब लगता है दोनों के बीच एक नया रिश्ता पनपने जा रहा है।

दरअसल, कॉन फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश को अबू धाबी जाने का मौका मिला और वे वहां कट्रीना कैफ से मिलीं। दोनों साथ में एक जापानी रेस्टोरेंट में भी गईं। ऐश वहां रितिक रोशन के साथ अपनी फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग में व्यस्त थीं। दोनों हसीनाओं ने काफी समय साथ में बिताया।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और कट्रीना कैफ के रिश्ते के बारे में हम सब जानते हैं। दोनों के बीच में कभी अच्छे ताल्लकु नहीं रहे। इसलिए दोनों साथ में मिलना जरा आश्चर्यजनक है। अब इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ने किस कॉमन टॉपिक पर बात की होगी।

Related Posts