May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

218 साल बाद: अनमोल ने तोड़ा अमेरिका के ऐतिहासिक बैरिकेडिंग, बनी पहली सिख लेफ्टिनेंट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :  

मेरिका में एक भारतीय महिला इतिहास रचने जा रही है। वह भी 218 साल बाद। सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला बनकर आज शाम इतिहास रचेंगी। रिपोर्ट के अनुसार अनमोल नारंग ने अमेरिकी सेना के ऐतिहासिक बैरिकेडिंग को तोड़ दी है। वैसे, नारंग का जन्म अमेरिका में हुआ है। जॉर्जिया के रोजवेल में नारंग की परवरिश हुई। उन्होंने जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद वेस्ट प्वाइंट गईं, जहां वह परमाणु इंजीनियरिंग में भारतीय समयानुसार आज देर शाम (अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार सुबह) को स्नातक की डिग्री हासिल करेंगी।

न्यूयॉर्क स्थित एक एनजीओ ‘सिख कोलिशन’ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में नारंग ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि वेस्ट प्वाइंट से स्नातक करने का मेरा ख्वाब पूरा होगा। यह मेरे लिए गर्व की बात है। जॉर्जिया में मेरे समुदाय ने मुझमें जो भरोसा दिखाया और मुझे जो सहयोग दिया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अभिभूत हूं कि इस लक्ष्य तक पहुंचकर मैं अन्य सिख अमेरिकियों को यह दिखा रही हूं कि किसी के लिए भी करियर में कोई भी रास्ता चुनना मुमकिन है।’ अधिकारियों ने बताया कि नारंग ओकलाहोमा में बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स पूरा करेंगी और इसके बाद उन्हें जनवरी में जापान के ओकीनावा में पहली तैनाती के लिए भेजा जाएगा।

Related Posts