May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

लोगो की मदद के बदले शाहिद अफरीदी को मिली यह जानलेवा वायरस, बचने के लिए दुआ की जरूरत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में भी देखने को मिला है।  इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है, उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं गुरुवार से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था, मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से में कोविड पॉजिटिव पाया गया। जल्द सेहतमंद होने के लिए आपके दुआओं की जरुरत है, इंशा अल्लाह।’

बता दे, पाकिस्तान में करीब 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा महामारी की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार के लॉकडाउन घोषित करने से लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई थी। ऐसे लोगों की मदद के लिए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आगे आए थे।

अफरीदी लगातार अपने फाउंडेशन की मदद से लोगों की मदद कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कराची के मशहूर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी राहत सामग्री बांटी थी। ऐसा लग रहा है कि राहत कार्यों के दौरान वो संक्रमण का शिकार हो गए हैं।

Related Posts