January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

हसीनाओं के लद गए दिन, ‘एरिका’ बनी 530 करोड़ की फिल्‍म की हीरोइन 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र्दे पर हुश्न का जलवा बिखेरने वाली अब इन हसीनाओं का क्या होगा ? आर्टिफिशल इंटेलिजेंट ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एरिका’ को हॉलिवुड की एक फिल्म में लीड रोल मिला है। लगभग 530 करोड़ की लागत से बनने वाली इस फिल्म का पहला सीन इस रोबोट ने पिछले साल शूट किया था।

रोबोट तेजी से इंसानों की जगह ले रहे हैं। इसका सबसे ताजा नमूना तब देखने को मिला जब आर्टिफिशल इंटेलिजेंट ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एरिका’ को हॉलिवुड की एक फिल्म ‘b’ में लीड रोल मिला। इस साइंस-फिक्शन मूवी का बजट 70 मिलियन डॉलर (करीब 530 करोड़ रुपये) है। एरिका दिखने में बिल्कुल इंसानों जैसी एंड्रॉयड एक्ट्रेस लगती है। फिल्म में वह एक जेनेटिकली मॉडिफाइड सुपर ह्यूमन का किरदार निभा रही है। एरिका ने इस फिल्म के लिए अपना पहला सीन पिछले साल जापान में शूट किया था। बाकी की फिल्म अगले साल शूट की जाएगी।

AI पावर्ड यह एंड्रॉयड 23 साल की महिला की तरह लगती है। हालांकि, यह खुद से चल तो नहीं सकती लेकिन यह अपनी गर्दन को झुका सकती है, पलकें झपक सकती है, अच्छा स्पीच दे सकती है और कई सारे इंफ्रारेड सेंसर्स की मदद से लोगों की पहचान भी कर सकती है। एरिका को सिल्वर स्क्रीन पर लॉस एंजिलिस की कंपनी लाइफ प्रोडक्शन लेकर आ रही है। यह फिल्म कंपनी AI आर्टिस्ट्स को काम देने में माहिर है।

एरिका को इस रोल के लिए तैयार करने में मेकर्स को थोड़ी मेहनत करनी पड़ी। लाइफ प्रोडक्शन के फाउंडर सैम ने बताया, ‘एक्टिंग के दूसरे तरीकों में एक्टर्स अपने खुद के अनुभवों के किसी रोल को प्ले करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन एरिका के मामले में ऐसा नही है। एरिका में मोशन और इमोशन्स जगाने के लिए उनकी टीम को कई वन-ऑन-वन सेशन के जरिए ट्रेनिंग देनी पड़ी।

Related Posts