अब चाय से छिप जाएंगे सफ़ेद बाल
कोलकाता टाइम्स :
आजकल सफ़ेद बाल होना लाज़मी है छोटी सी उम्र में ही बाल सफ़ेद हो जाते है. लेकिन यदि आप सफेद बालों को छिपाना चाहती हैं और डाई का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहतीं तो हिना आंवला के प्रयोग की सलाह दी जाती है। यदि आप कोई दूसरा घरेलू उपाय आजमाना चाहें तो इसके लिए ब्लैक टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे आइए हम बताते है – एक बर्तन में पानी लीजिए और इसमें दो चम्मच चायपत्ती डालकर इसे अच्छी तरह से उबलने दीजिए। पूरी तरह से उबालने के बाद इस घोल को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए। इस बीच आप अपने बालों को कंघी कर सकती हैं। घोल के ठंडा हो जाने परे इसे अपने बालों पर एक समान रूप से लगा लीजिए। इसे करीब 5 से 10 मिनिट तक लगे रहने दीजिए और फिर इसे साफ और ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लीजिए। इस स्थिति में आपको शैम्पू या फिर कंडिशनर का उपयोग नहीं करना है। आपके सफेद बालों का रंग बदल जाएगा।