May 31, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अब ये एक्ट्रेस भी हुईं रेखा की दीवानी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड की सहाबहार एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती आज भी सबको उनका कायल बना देती है। रेखा इतनी उम्र में भी न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं बल्कि वो जोश से भरपूर भी हैं। जो भी उनसे मिलता है, उनका दीवाना हो जाता है।

अब कट्रीना कैफ भी रेखा की कायल हो गई हैं। कट्रीना जल्द ही रेखा के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ में नज़र आयी । लेकिन रेखा के साथ शूट करने से पहले ही कट्रीना उनकी दीवानी  गयी। उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी उनसे मिली हूं, मैं उनकी गर्मजोशी, आकर्षण और जिंदगी को लेकर उनके भरपूर जोश को देखकर दंग रह गई हूं। ‘

Related Posts