लीबिया की आसमान में इसे उड़ता देख PAK की उड़ी नींद, कहीं भारत भी….
कोलकाता टाइम्स :
लीबिया के आसमान में रफाल विमान को उड़ता देख ही पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है। लीबिया में स्थित तुर्की के अल वाटिया एयरबेस पर रफाल विमान से जबरदस्त हमला किया है। माना जा रहा है कि इस हमले में तुर्की के कई सैनिक भी मारे गए हैं। मिस्र और फ्रांस पर हमले का शक जताया जा रहा है। इसमें इमरान खान और इस्लामाबाद के लिए टेंशन की खबर ये है कि जिस रफाल से तुर्की के एयरबेस पर हमला बोला गया है, उसी रफाल की पहली खेप इसी महीने भारतीय वायुसेना को मिलने जा रही।
यूं तो लीबिया और पाकिस्तान की दूरी 5369 किलोमीटर है लेकिन लीबिया में रफाल के पराक्रम का डर पाकिस्तान तक पहुंच चुका है।
बता दे, लीबिया को लेकर मिस्र और तुर्की के बीच तनाव चरम पर है। तुर्की ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 125 किलोमीटर दूर नूकत अल कमस जिले में अल वाटिया एयरबेस पर अपने फाइटर जेट, ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है, जिसे मिस्र और फ्रांस अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताते रहे हैं। मिस्र ने कई बार इसे लेकर तुर्की को चेतावनी भी दी थी। रफाल से हुए इस हमले में तुर्की के कई प्लेन, ड्रोन और फिक्स विंग एयरक्राफ्ट बर्बाद हो गए।