अधिकारीयों के जींस-टीशर्ट लगे बैन, इस राज्य ने जारी किये निर्देश
कोलकाता टाइम्स :
सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों फटी अथवा फेडेड जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय आने और बैठकों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने निर्देश जारी करते हुए आदेश दिए है।
प्रदेश के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शालीन और फार्मल डे्रस में आने की सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। शासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
गौरतलब है कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी द्वारा टीशर्ट पहनकर शामिल होने पर मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई थी।
बताया जा रहा है कि उसी दौरान सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।