June 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस एक्‍ट्रेस के इंतजार में तीन महीने बेनाम ही रहा नवजात 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

हते हैं नाम में क्या रखा है, मगर लगता है इस एक्ट्रेस के स्पॉटबॉय के लिए बहुत मायने रखता है। तभी तो इस एक्ट्रेस के इंतजार में उसने पिछले तीन महीने से अपने बच्चे का नाम ही नहीं रखा है ! है ना चौंकाने वाली बात। चलिए बता ही देते हैं कि आखिर वो एक्ट्रेस है कौन, जिसका स्पॉटबॉय उनकी इतनी खुशामद करने में लगा है।

वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि फिल्म ‘बेबी’ में अक्षय कुमार के साथ काम करने वालीं तापसी पन्नू हैं और उनके स्पॉटबॉय का नाम नरेंद्र है, जो उनके इंतजार में पिछले तीन महीने से अपने बच्चे का नामकरण समारोह टालता ही जा रहा है। दरअसल, कहा जा रहा है कि तापसी पन्नू इन दिनों शूटिंग में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं और इसी वजह से उनके पास इसके लिए समय ही नहीं है।

इसलिए जब तक वह समय नहीं निकाल लेतीं, उनका स्पॉटबॉय अपने बच्चे का नामकरण समारोह टालता ही जा रहा है। वैसे तीन महीने बाद तापसी पन्नू अपने इस स्पॉटबॉय के लिए समय निकाल ही लिया और बच्चे को भी मिल गया नाम !

Related Posts