June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यहाँ बादल गरजते ही बच्चे  छुपा लेते हैं अपना पेट, वजह हैरान करने वाली

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्सर ही हमे मां, दादा, दादी, नाना, नानी कभी कभी अपने बच्चो को सुलाने के लिए कहती है ‘जल्दी सो जा वरना बाबा आकर तुझे पकड़ ले जाएगा’ इसे सुनने के बाद बच्चा डर जाता है और सो जाता है, लेकिन अगर सच में कोई आ जाए तो..? जी दरअसल में आज हम बात कर रहे हैं जापान की जहाँ पर बच्चो को उनका पेट छुपाकर रखने की सलाह दी जाती है और वह भी भुत के डर से। जी हाँ, जापान के लोगों का मनाना है कि वहां बिजली, तेज हवाओं का एक देवता रहता है जिसका नाम ‘राइजिन’ है।

‘राइजिन’ तेज बिजली चमकने या फिर तेज हवाओं के बीच आता है और अगर इस वक्त उसे किसी बच्चे का पेट खुला दिख जाता है तो वो उसे खा जाता है। बच्चों को ऐसी ही कई कहानियां यहाँ सुनाई जाती है जिसकी वजह से बच्चे अपने पेट को छुपाकर रखते हैं। बच्चे ‘राइजिन’ से बचने के लिए अपने पेट को सभी से छुपाकर रखते हैं और जैसे ही तेज बिजली चमकती है या फिर तेज हवाएं चलती है तो बच्चे अपने पेट को छुपाकर भाग जाते हैं जिससे की उनका पेट ‘राइजिन’ ना खा जाए। यहाँ पर लोगों को फूल कपडे पहनने की सलाह दी जाती है और साथ ही जापान में बच्चो को पेट से जुडी कई बीमारियां भी हो जाती है जिससे बचने के लिए वह ‘हारामकी’ पहनते हैं जो बीमारियों से बचती हैं।

Related Posts