तो ये है श्रद्धा कपूर का लकी चार्म!
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ श्रद्धा कपूर ने अपने लकी चार्म का खुलासा किया है। श्रद्धा इन दिनों नृत्य की अलग-अलग शैलियां सीख रही हैं।
डांस की रिहर्सल करने से पहले श्रद्धा ने एक जोड़ी नए स्नीकर्स (एक प्रकार के जूते) खरीदे थे। श्रद्धा इन जूतों को पहनकर ही वह रोजाना रिहर्सल करती हैं। वह महीनों से इन्हीं जूतों को पहन रही हैं। श्रद्धा बताती हैं कि इन जूतों में वह डांस की रिहर्सल करते समय काफी आराम महसूस करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ये जूते उनके लिए लकी हैं।
बताया जा रहा है कि श्रद्धा इन जूतों को अपने पास यादगार के रूप में रखने के बारे में भी सोच रही हैं। तो अब आपको पता लग गया ना कि क्या है श्रद्धा का लकी चार्म!