सुशांत की मौत के बाद इनके घर आते ही झूम उठी अंकिता
कोलकाता टाइम्स :
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से चर्चा में हैं. अब तक सुशांत के जाने के बाद से जब भी अंकिता की तस्वीर या वीडियो सामने आया उनका उदास चेहरा ही नजर आया। लेकिन अब पहली बार वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनकी एक ताजा तस्वीर में वह मुस्कुराती हुईं अपने घर आए दो नन्हें मेहमानों से मिलवा रही हैं।
अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दो जुड़वा नवजात बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। अंकिता इस तस्वीर में काफी खुश दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि ये दो नए मेहमान उनके परिवार के सदस्य हैं, जिनके नाम ‘अबीर’ और ‘अबीरा’ हैं।
हालांकि अंकिता ने यह नहीं बताया कि ये जुड़वा बच्चे उनके परिवार में से किसके हैं। इस फोटो को शेयर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हमारा परिवार काफी खुश है – एक नई जिंदगी की शुरुआत। हमारा परिवार इन बच्चों के जन्म लेने से अमीर हो गया है। वेलकम अबीर और अबीरा।’