अब रहम के नाम पर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हथियार बनाने की साजिश में चीन
कोलकाता टाइम्स :
चीन तीस्ता नदी परियोजना के लिए बांग्लादेश को 1 अरब डॉलर का कर्ज दे रहा है। ऐसे में पाकिस्तान और नेपाल के बाद अब चीन बांग्लादेश पर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि चीन ने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 1 बिलियन डॉलर कर्ज देने का ऐलान किया है। तीस्ता बांग्लादेश की चौथी सीमा पार वाली बड़ी नदी है.
बांग्लादेश में कम से कम 21 मिलियन लोग तीस्ता नदी पर निर्भर हैं। दिसंबर में काम शुरू होने की उम्मीद के साथ; चीन नदी प्रबंधन परियोजना के लिए बांग्लादेश की मदद कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से बांग्लादेश ने 983 मिलियन डॉलर ऋण के लिए पूछा था. लिहाजा अब चीन उसकी मदद भी कर रहा है। हालांकि चीन की चिंता नदी को लेकर नहीं बल्कि बांग्लादेश को कर्ज देकर वह भारत के खिलाफ एक नई साजिश रच सकता है।