बगैर सांस लिए भी जिंदा रह सकेगा मनुष्य
कोलकाता टाइम्स :
अब मनुष्य को ऑक्सीजन के लिए सांस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा एक शोध के दौरान सामने आया है। इस शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने रक्त में ऑक्सीजन भेजने के लिए एक अन्य विकल्प खोजा है।
खबर के मुताबिक यह खोज जटिल ऑपरेशन के दौरान मरीजों की श्वसन प्रक्रिया चालू रखने की आवश्यकता को खत्म कर देगी, जिससे चिकित्सा विज्ञान में बड़ा परिवर्तन आ जाएगा। इस प्रक्रिया के अंतर्गत रक्त में ऑक्सीजन के अणुओं को वसा के अणुओं के साथ जोड़कर पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया से मरीज 30 मिनट तक बगैर सांस लिए जीवित रह सकता है।
विज्ञान पत्रिका साइंस डेली के मुताबिक बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल के जॉन केर ने एक मरीज के त्रासदीपूर्ण मौत के दौरान मिले अनुभव से प्रेरित होकर यह शोध किया है। उन्होंने पाया कि वसा के अणुओं में ऑक्सीजन धारण करने की क्षमता होती है।