हेमा ने जब की थी धर्मेंद्र से शादी तो पहली पत्नी ने कहा था चौंकाने वाली बात
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने 1980 में मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी। यह धमेंद्र की दूसरी शादी थी, इसलिए दोनों को धर्म बदलकर शादी करनी पड़ी। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दें।
धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में ही शादी कर ली थी, मजेदार तो यह है कि उस वक्त हेमा केवल छह साल की थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद मीडिया ने जब प्रकाश कौर से बात की तो उन्होंने अपने पति का बचाव किया और कहा कि वो भले ही एक अच्छे पति ना हों, लेकिन एक अच्छे पिता जरूर हैं।
जी हां, प्रकाश कौर ने कहा था ‘ मैं उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देती हूं, जो हो रहा है सो हो रहा है। मैं नहीं जानती कि मुझे उन्हें दोषी ठहराना चाहिए या अपनी किस्मत को। मैं केवल यह जानती हूं कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वो मेरे साथ होंगे। मैंने उन पर अपना विश्वास नहीं खोया है।’
उनके मुताबिक, ‘धर्मेंद्र भले ही अच्छे पति ना हों, लेकिन अच्छे पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वो भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते। वो सनी को लॉन्च भी कर रहे हैं। सब सोचते हैं कि मैंने धर्मेंद्र से डील की है कि यदि वो मेरे बेटे को लॉन्च करेंगे तो ही हेमा से शादी कर सकते हैं। यह सही नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है। क्या सनी उनका बेटा नहीं है, सिर्फ मेरा है? वो उससे उतना ही प्यार करते हैं, जितना मैं करती हूं।’
उन्होंने अागे बताते हुए कहा था, ‘वो रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। एक औरत होने नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, मगर मैं हेमा की जगह होती तो वो कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया। एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें मंजूरी नहीं दे सकती।’