January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पिए चांदी के सिक्के का पानी, फिर देखे कमाल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पानी में चाँदी का एक सिक्का डालकर रखने से पानी और अधिक शक्तिदायक हो जाता है ये पानी पीने के  45 मिनट तक कुछ खायें-पीयें नहीं . प्रयोग के दौरान नाश्ता या भोजन  करने के दो घंटे बाद ही पानी पीयें खड़े होकर पानी पीने से आगे चलकर पिण्डलियों में दर्द की तकलीफ होती है. अतः किसी गर्म आसन अथवा विद्युत की कुचालक वस्तु पर बैठकर ही पानी पीयें

चाँदी के सिक्के का पानी पिने के फायदे –

1-कफ, खाँसी, दमा में फायदेमंद होता है

2-गर्भाशय के  कैंसर से बचाता है

3-कील-मुहाँसे एवं फोड़े-फुंसी को दूर करता है और चेहरे की सुंदरता बढ़ता है

4-मानसिक दुर्बलता से मुक्ति दिलाता है

5-हृदयरोग व बेहोशी को दूर करता है

6-बुढ़ापे  व त्वचा पर झुर्रियाँ पड़ने की समस्या को दूर भगाता है

Related Posts