शायद ही पता हो, आपकी सेहत के लिए जानलेवा है एलोवेरा
कोलकाता टाइम्स :
एलोवेरा के गुणों से हम सभी अच्छी तरह परिचित है. तमाम तरह के ब्यूटी प्रोस्क्टस से लेकर ओषधि ट्रीटमेंट के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है एलोवेरा के चलते आप सरदर्द, एलर्जी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते है.
एलोवेरा में से एलो लेटेक्स नामक एक पीला तरल पदार्थ निकलता है. ज्यादा मात्रा में निकलने पर यह टॉक्सिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. साल २०११ में अमेरिका में किये गए एक अध्ययन के अनुसार, हलवा, चटनी, जैम, मुरब्बा या सब्जी में एलोवेरा लेटेक्स के इस्तेमाल से इसके जूस के सेवन से कैंसर होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है.
गर्भवती महिलाओ को एलो लेटेक्स का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए. यह यूटेरिन कॉन्ट्रेक्शन पैदा करता है. जिससे गर्भपात होने का खतरा बना रहता है. साथ ही नवजात शिशु में बर्थ डिफेक्ट्स का भी कारण बन सकता है.