June 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

मछली या चमगादड़ खोलता है किस्मत का ताला 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

दुनियाभर में अजीब अजीब तरह के अन्धविश्वास होते है जिन्हे मानने वाले भी कम नहीं है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही अंधविश्वास के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी हाँ कुछ ऐसे अंधविश्वास जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

1. कार्प सेल्स (मछली की प्रजाति)– पोलैंड में लोग क्रिसमस के दिन रात में भोजन में कार्प सेल्स के सेवन करते है, ये यहाँ की परम्परा है और जैसे ही लोग भोजन खत्म करते है वैसे ही उस कार्प सेल्स को अपने पर्स में रख लेते है. लोगो का मानना है कि इससे सभी सौभाग्यशाली बनते हैं.

2. डाला हॉर्सेस (घोड़ा)- स्वीडन में घोड़ों को शक्ति, विश्वास, भाग्य और शोहरत का प्रतीक मानते है.

3. रेड बैट (चमगादर)- चीन में लोगो का मानना है कि रेड बैटघर से और घरवालों से बुरी शक्तियों को दूर रखता है इसी वजह से रेड बैट को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

4. डॉलफिन- रोम में लोग डॉलफिन को अच्छे का प्रतीक मानते है और रोम के साथ ही ग्रीस और मिस्त्र में भी डॉलफिन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

5. हाथी- भारत में लोग हाथी को शुभ मानते है और यहाँ हाथी को शक्ति के साथ ही भाग्य का भी प्रतीक माना जाता है.

6. पिग (सुअर)- जर्मनी में सूअर को पालने से समृद्धि आती है ऐसा लोगो का मानना है.

Related Posts