June 25, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस एक्‍ट्रेस को मेकअप से ज्‍यादा नींद है प्‍यारी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मतौर पर महिलाओं की मेकअप के बगैर कल्पना नहीं की जाती। ऐसा सुनने में कम ही मिलता है कि कोई एक्ट्रेस मेकअप को छोड़ किसी और बात को तवज्जो दे। लेकिन एक्ट्रेस कैटी होम्स का मामला थोड़ा अलग है। उनका मानना है कि बजाए मेकअप में समय खर्च करने के वे सोना ज्यादा पसंद करती हैं।

कैटी कहती हैं ‘मैंने जल्दी से तैयार होने के कुछ टिप्स सीख लिए हैं क्योंकि सुबह मैं बिस्तर में ही रहना ज्यादा पसंद करती हूं।’

उन्होंने बताया ‘मेरा शेड्यूल बहुत बिजी होता है। इसलिए मैंने जल्दी से मेकअप करना सीख लिया है क्योंकि सोना मुझे ज्यादा राहत देता है। मैं उठने के लिए आखिरी समय तक इंतजार करती हूं। 20 मिनट के अंदर तैयार हो जाती हूं।’

कैटी अपना वक्त इस हिसाब से बांटती हैं कि वे किस शहर में हैं। वे कहती हैं ‘मैं लीटर से पानी पीती हूं। क्रीम को क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करती हूं। यह मेरी स्किन को बहुत फायदा पहुंचाती है। सुबह और रात में मैं यह काम करती हूं।’

वे कहती हैं ‘न्यू यॉर्क में मैं अपना चेहरा ज्यादा धोती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वहां ज्यादा गंदगी है। कैलिफोर्निया में ड्राय माहौल होता है इसलिए वहां पानी ज्यादा पीती हूं। मॉइश्चाराइजर का उपयोग ज्यादा करती हूं।’

Related Posts