अमिताभ बच्चन की सलाह ने बदल दिया अनिल कपूर की राह
कोलकाता टाइम्स :
अनिल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि एक बार उनके मन में एक्टिंग से ब्रेक लेने का ख्याल भी आया था, मगर उस समय अमिताभ बच्चन उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।
अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 40 सालों का समय बीत चुका है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए अनिल कपूर ने बताया, ‘मुझे याद है कि हम ‘अरमान’ की शूटिंग कर रहे थे। तब मैं एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहता था। मैंने इस बारे में अमिताभ जी से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके करियर में कुछ साल एक्टिंग न करके उन्होंने यह गलती की थी, इसलिए मुझे ऐसा करने के लिए उन्होंने मना कर दिया।’
अनिल कपूर ने कहा, मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उन्हें देखता हूं, इसलिए मैंने कभी ब्रेक के बारे में सोचा ही नहीं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपने करियर को लेकर ऐसा कोई समय याद नहीं जो बहुत अच्छा या बुरा रहा हो। कारण मेरे लिए हमेशा से ही प्रयोग का माध्यम रहा। मैं इस बात से काफी खुश भी हूं। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं।’