January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भारत की यह दहाड़ सुन दहल जायेगा पाकिस्तान-चीन का दिल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

देश के सेना प्रमुख नजरल एम एम नरवणे ने पाकिस्तान और चीन को सख्त चेतावनी दी है। मंगलवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग में सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार आंतकवाद को बढ़ावा दे रहा है। भारतीय सेना किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का मुहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा पार पाकिस्तान के टेरर कैंप्स की गतिविधियों के बारे में हमें पूरी जानकारी है।

पाकिस्तान को लेकर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम पलटवार का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, जिसका वक्त और जगह हम तय करेंगे। हमारा वार सटीक होगा।  अपनी तरफ से हम किसी भी हालात का मुकाबला करने को तैयार हैं। सैनिकों के लिए सर्दी से बचाव और जरूरत के सभी बेहतर उपकरण और संसाधन मुहैया कराए गए हैं। हमारे जवानों का मनोबल भी काफी ऊंचा है। इसलिए किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है।’

आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरी LAC पर उच्च स्तर की निगरानी रख रही है।

जनरल नरवणे ने आगे कहा, ‘ हमने स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर स्थानीय कमांडरों को भी जरूरी अधिकार दिए गए हैं, ताकि वो स्थानीय स्तर पर सभी महत्वपूर्ण फैसले ले सकें. इसी के साथ हम अपनी सैन्य तैयारियों को चुस्त और मुस्तैद रख सकें इसका पूरा ध्यान रखा गया है।’

चीन हो या पाकिस्तान भारतीय सेना प्रमुख ने साफ कर दिया है कि किसी भी देश या आतंकी संगठन को किसी तरह की गुस्ताखी नहीं करने दी जाएगी।

Related Posts