कोंकणा को बचपन में ऐसी फ़िल्में देखने की थी मनाई
कोलकाता टाइम्स :
कोंकणा सेन शर्मा को ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है, जिनकी फिल्में काफी शंवेदनशील होती हैं और लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। उन्हें बहुत ही कम कमर्शिल फिल्में करते देखा गया है।
इसकी वजह शायद ये है कि उनकी मां बचपन में उन्हें व्यावसायिक फिल्में नहीं देखने देती थीं, जिसके कारण सिनेमा को लेकर उनका एक अलग नजरिया बना और जिसकी छाप उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलती है।कोंकणा ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
जी हां, जानेमाने फिल्मकार अपर्णा सेन की बेटी कोंकणा का कहना है कि मां की यह सख्ती सभी भाषा की व्यावसायिक फिल्मों के लिए थी, चाहे वह हिन्दी भाषा की हो या बांग्ला भाषा की।
उन्होंने कहा, ‘मैं हिन्दी या बांग्ला भाषा की कमर्शियल फिल्में देखकर बड़ी नहीं हुई हूं। मेरी मां ने मुझे ऐसी फिल्में नहीं देखने दी। इसलिए मैंने हमेशा अलग तरह की फिल्में देखी, जिस वजह से मेरी सोच मध्यमार्गी सिनेमा की हो गई है और यह मेरी फिल्मों से भी झलकता है।’