February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

ममता सरकार के सैनिकों का घुट रहा दम, कहकर TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने किया इस्तीफे का ऐलान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को ने राज्य सभा में बजट सत्र में भाषण के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया। बता दें कि दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं।

दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा में भाषण के दौरान कहा, ‘मैं आज राज्य सभा से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है। मुझे घुटन महसूस हो रही है कि राज्य में हो रही हिंसा पर हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दिनेश त्रिवेदी पिछले एक महीने से लगातार बीजेपी से संपर्क में थे और हाल ही में बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से उनकी बातचीत हुई थी।

Related Posts