सोनाक्षी सिन्हा के फिल्मों में किस न करने के पीछे यह है राज
कोलकाता टाइम्स :
सोनाक्षी सिन्हा की ‘दबंगई’ तो आपने पर्दे पर देखी होगी, मगर किसी भी फिल्म में वो किस करती नजर नहीं आई हैं। इस बारे में उनका कहना है वो पर्दे पर किस नहीं करना चाहतीं, क्योंकि सहज महसूस नहीं करती हैं। एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा कि नि:संदेह संकोच महसूूस होता है, इसलिए मैं अपनी फिल्मों में नहीं करती।
इस बारे में सोनाक्षी ने कहा कि वो खुश है कि उनकी कड़ी मेहनत को नोटिस किया जा रहा है। फिल्म ‘अकीरा’ में एक्शन करने के लिए उनकी तारीफ भू हुई थी। सोनाक्षी के मुताबिक, हॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को एक्शन व इस तरह की चीजें करने का मौका दिया जाता है ।