अल्सर में अमृत है पत्तागोभी और गाजर का सेवन
कोलकाता टाइम्स :
ज्यादातर अल्सर एक प्रकार के जीवाणु हेलिकोबैक्टर पायलोरी या एच. पायलोरी द्वारा होता है. अल्सर की समस्या का इलाज समय पर नही किया जाए तो यह गंभीर समस्या बन जाती है. इस बैक्टीरिया के अलावा अल्सर के लिए कुछ हद तक खान-पान और लाइफस्टाल भी जिम्मेदार है.
आइये हम आपको इस बीमारी से बचने के कुछ घरेलू उपचार बताते हैं.
1-हालांकि दूध पीने से गैस्ट्रिक एसिड बनाता है, लेकिन आधा कप ठंडे दूध में आधा नीबू निचोड़कर पिया जाए तो वह पेट को आराम देता है.
2-पोहा अल्सर के लिए बहुत फायदेमंद घरेलू नुस्खा है, इसे बिटन राइस भी कहते हैं. पोहा और सौंफ को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना लीजिए, 20 ग्राम चूर्ण को 2 लीटर पानी में सुबह घोलकर रखिए, इसे रात तक पूरा पी जाएं. यह घोल नियमित रूप से सुबह तैयार करके दोपहर बाद या शाम से पीना शुरू कर दें. इस घोल को 24 घंटे में समाप्त कर देना है, अल्सर में आराम मिलेगा.
3-पत्ता गोभी और गाजर को बराबर मात्रा में लेकर जूस बना लीजिए, इस जूस को सुबह-शाम एक-एक कप पीने से पेप्टिक अल्सर के मरीजों को आराम मिलता है.
4-अल्सर के मरीजों के लिए गाय के दूध से बने घी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
5-अल्सर के मरीजों को बादाम का सेवन करना चाहिए, बादाम पीसकर इसका दूध बना लीजिए, इसे सुबह-शाम पीने से अल्सर ठीक हो जाता है.